Article 370 Movie: तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते होंगे कल यानि की 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दो बॉलीवुड की बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी। एक तरफ थी Yami Gautam की Article 370 जिसने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है और सारे सिनेमाघर हाउसफुल कर दिए हैं और फिल्म Box Office पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुई आज सिनेमाघरों में दूसरा दिन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ है उसके सामने। विद्युत जामवाल की फिल्म Crack जो सिनेमाघरों में खूब अच्छी कमाई कर रही है। बावजूद इसके जहां Article 370 एक तगड़ी कमाई करने में कामयाब हो रही है तो वहीं Crack फिल्म भी कहां पीछे रहने वाली है। Crack फिल्म ने भी सिनेमाघरों में धूम मचा दी है और विद्युत जामवाल के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक बनने जा रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है और Crack फिल्म को भी आज सिनेमाघरों में दूसरा दिन चल रहा है। अपने पहले दिन यानी कि ओपनिंग डे पर ऑफिशली इंडिया के अंदर और वर्ल्डवाइड में टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही और साथ ही साथ बात करेंगे आज इन दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में। क्योंकि आज Saturday का दिन है तो ज्यादातर जो Show है वो हाउसफुल है। आज की जो ऑक्यूपेंसी है वो कमाल की है। तो आज अपने दूसरे दिन ये फिल्म कितनी कितनी कमाई करने वाली है। इन दोनों फिल्मों का कितना कितना कलेक्शन हो जाएगा, दो दिनों का इन फिल्मों का बजट कितना है सारी बातें करेंगे ।
Article 370 के बारे में जानते है
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं Article 370 की तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूं कि एक हिन्दी लैंग्वेज की एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म थी जिसको डायरेक्ट किया था Aditya Suhas Jambhale ने और फिल्म को प्रोड्यूस किया था Aditya , Jyoti Deshpande और Lokesh ने। फिल्म में हमें Yami Gautam, Priyamani और Arun Govil अहम किरदारों में नजर आए। और अगर फिल्म के बजट की बात करें तो दोस्तों इस फिल्म का जो बजट उतना ज्यादा नहीं था और यही वजह है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होने वाली है। सिर्फ ₹25 करोड़ के बजट में ये फिल्म बनी थी लेकिन फैन्स इस फिल्म का बहुत ज्यादा इंतजार कर रहे थे क्योंकि Kashmir का जो मुद्दा था Article 370 उसी के ऊपर ये फिल्म है। वो कैसे हुआ, कैसे नहीं हुआ। फिल्म की कहानी में बहुत अच्छे तरीके से इस चीज को दिखाया गया है तो इसी वजह से जनता इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद कर रही है। तो Article 370 की अगर पहले दिन यानी की Open Day कलेक्शन की बात करूं तो दोस्तों मैं आपको बताता चलूं कि फिल्म ने अपने पहले दिन पूरे इंडिया से 6 करोड़ ₹50 लाख की कमाई की और आपको याद रहे कि कल जो Ticket का प्राइस था वो बहुत ज्यादा कम था क्योंकि हिन्दी सिनेमा का लवर्स डे था। कल तो इस वजह से 6.50 करोड़ पार करने में कामयाब रही। हालांकि अगर टिकिट का प्राइस अच्छा खासा होता और ₹99 नहीं होता तो मैं कहता हूं कि कम से कम 10 से 11 करोड़ पर फिल्म कल करती। लेकिन फिर भी फिल्म का पहले दिन का जो कलेक्शन रहा वो 6 करोड़ ₹50 लाख रहा। वहीं फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन ₹8 करोड़ रहा। ओवरसीज से फिल्म ने कमाई ₹2.50 करोड़ रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की पहले दिन की जो वर्ल्डवाइड कमाई रही वो रही 10 करोड़ ₹50 लाख की। अब दोस्तो बात करूंगा मैं दूसरे दिन की तो आज मॉर्निंग से ही इस फिल्म ने लगभग 45% की ऑक्यूपेंसी के साथ शुरुआत की है। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Article 370 को लेकर कितना क्रेज फिलहाल हमें देखने को मिल रहा है। तो आज पूरे इंडिया से फिल्म लगभग ₹15 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली है और फिल्म की जो दो दिनों की टोटल कमाई है वो 20 करोड़ ₹50 लाख इंडिया से नेट हो जाएगी। तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग ₹30 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लेगी जो कि काबिले तारीफ है और अपने पहले दो दिनों में ही ये फिल्म अपना बजट निकालने में पूरी तरह से कामयाब हो चुकी है।
Crack : मूवी ने Box Office में मचा रखा है अपना जलवा 2 दिन में ₹20.50 Crore की कमाई ?