Site icon दुनिया का खबर

Ashwin की Wife की Emotional पोस्ट और कहानी को पड़ कर आया आखो में आसूँ आप भी पड़े ?

Ashwini Wife Emotional Post

Ashwini Wife Emotional Post

Ashwin Wife : जब अश्विन ने 500 विकेट लिए और जब उन्हें 501 व विकेट मिला। इस बीच में जो 48 घंटे थे वह हमारी जिंदगी के सबसे लंबे 48 घंटे थे। इन 48 घंटों में हमने जज्बातों को, जिंदगी को, भावनाओं को जितने करीब से महसूस किया, शायद पहले कभी नहीं किया था। ये शब्द हैं रविचंद्रन अश्विन की पत्नी के। Ashwin के 500 विकेट लेने से लेकर 501 विकेट यानी कि विकेट लेने, फिर वहां से वापस घर जाने और घर से वापस आकर फिर विकेट लेने के बीच की कहानी को अब उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर बयां किया है। हम सभी जानते हैं कि Ashwin राजकोट टेस्ट में थे और 500 विकेट लिया। पूरी दुनिया ने जश्न मनाया। India के दूसरे गेंदबाज बने जिन्होंने ये कारनामा किया। लेकिन इसके बाद उनकी मॉम की तबियत खराब हुई और अश्विन को वापस जाना पड़ा और वापस वो गए 48 घंटों में गए। बीसीसीआई ने चार्टर उपलब्ध कराया। बाद में लौट कर आए। लेकिन इसी बीच की कहानी है जिसे उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने सोशल मीडिया पर बयां किया है जो फिलहाल चर्चा के केंद्र में है। प्रीति नारायण ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया और लिखा कि वो जो 48 घंटे थे वो हमारी जिंदगी के सबसे लंबे 48 घंटे थे। उन 48 घंटों में एक एक चीज हमने महसूस किया। उन्होंने कहा कि हमने हैदराबाद में इंतजार किया, विशाखापटनम इंतजार किया लेकिन 500 विकेट। राजकोट। अश्विन हैदराबाद खेलने गए थे। तब हमें लगा कि शायद अश्विन के 500 विकेट वहां हो जाएंगे लेकिन वो नहीं हुए। फिर इसके बाद अश्विन विशाखापट्नम गए। विशाखापट्नम में तो हमने मिठाईयां लाकर रखी थी लेकिन तब भी भी नहीं हुए 500 विकेट। Click Here

Ashwin Family

Ashwin की पूरी कहानी ?

लेकिन उसके बाद जब अश्विन राजकोट पहुंचे उससे पहले ही हमने घर में मिठाइयां बांट दी। हमने कहा आप तो हो ही जाएंगे। हम सब खुश थे। परिवार जश्न मना रहा था। लेकिन उस जश्न के बीच में जब अश्विन 500 विकेट लेते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफें आती हैं तब हमारे परिवार में कुछ ऐसा हुआ जिसने हम सबको ग़मगीन कर दिया। वो कहती कि 500 से 501 विकेट के बीच में बहुत कुछ ऐसा हो गया जो हमें परेशान करने वाला था। हालांकि क्या अश्विन गजब के इंसान हैं? जिस तरह से वो आए, परिवार को संभाला और फिर देश की सेवा के लिए, देश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए वापस लौट गए, यह काबिलेतारीफ था। वो कहती कि इसके लिए हम सब उनकी तारीफ करें। आप जानते होंगे कि अश्विन की मॉम की तबीयत बहुत खराब हो गई थी और इसी वजह से वह बीच टेस्ट मैच में चले गए थे। सेकेंड डे का जब खेल खत्म हुआ था तो वह चले गए थे। थर्ड डे टेस्ट जब शुरू हुआ तो नहीं थे। फोर्थ डे वापस आ गए थे। चौथे दिन टी ब्रेक के आसपास अश्विन लौटे थे और अब वहां पर लौटने के बाद टॉम मोहाली का विकेट जो था। वह भी अश्विन लिया था। लेकिन उसी के बाद सोशल मीडिया पर अब उनकी वाइफ ने अश्विन को लेकर यह पोस्ट किया और कहा कि बहुत बहुत लंबे। ये 48 घंटे थे जो बीच में हमने जिए। हालांकि अश्विन की तारीफ फिलहाल दुनिया भर में हो रही है। माइकल वॉन ने कहा कि अश्विन जो है वह मुरलीधरन और शेन वॉर्न वाली लीग में। वह मौजूदा दौर में क्रिकेट के प्रोफेसर भी हैं। साइंटिस्ट भी हैं जो क्रिकेट की हर नब्ज को समझते हैं। यह उनकी तरफ से कहा गया। रोहित शर्मा ने भी तारीफ की। कहा कि यार फैमिली फर्स्ट होती है और हम खुश थे कि अश्विन ने फैसला किया। हालांकि अश्विन जिस तरह से लौटकर आए, यह दर्शाता है कि वह कितने ग्रेड कैरेक्टर हैं और क्रिकेट से उनका जुड़ाव जो है, वह कितना ज्यादा है। वैसे अश्विन क्रिकेट से जुड़ाव है। हम सब ने देखा है कि अश्विन मैच खेलते हैं। जब टीम इंडिया से बाहर भी रहते थे, तब भी वह दाएं बाएं, इधर उधर कहीं न कहीं कोई लोकल लीग मैच। तमिलनाडु प्रीमियर लीग मतलब हर जगह खेलते तो वह इंस्पिरेशन अपने आप में किया एक ऐसा टाइम जब इंडिया में तमाम सीनियर प्लेयर जो हैं, वह अलग अलग लीग्स का बॉयकॉट करते हैं। छोटी मोटी लीग नहीं खेलते हैं। रणजी फर्स्ट क्लास से बचते हैं। अश्विन हर जगह खेलते हैं, कुछ ना कुछ एक्सपीरियंस लेते हैं और शायद यही वजह है कि अश्विन 500 विकेट ले चुके हैं। अश्विन ने 98 टेस्ट मैच खेले हैं। दो टेस्ट मैच और खेलेंगे सीरीज में और वह हंड्रेड टेस्ट मैच खेलेंगे। 501 विकेट फिलहाल उनके पास हैं। उनसे आगे नेथन लॉयन हैं। मैं एक्सपेक्ट कर रहा हूं कि शायद नेथन लॉयन और कर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ दें। अगर दो मैच में 19 विकेट निकाल लेते नहीं तो अगली सीरीज में तोड़ देंगे। ग्लेन मैक्ग्राथ उनसे आगे हैं। 563। स्टुअर्ट ब्रॉड 604। अनिल कुंबले साहब 613। पर्सनली कुंबले साहब ने भी कहा कि वह चाहते हैं कि उनके 619 विकेट के रिकॉर्ड तोड़ा जाए। आगे मुश्किल है। एंडरसन 696, वॉर्न 708 और मुरलीधरन 800। यह थोड़ा मुश्किल है, लेकिन बाकी तो टूट जाएगा।Click Here

 

 

Rohit Sharma Angry : India Team के कप्तान पुरे टीम पर गुस्सा की आखिर क्यों यहाँ जाने ?

Exit mobile version