Site icon दुनिया का खबर

Google Launch Gemini Ai | Google ने Gemini AI को लॉन्च कर रहे है जो Human जैसे Behavior है जाने यहाँ ?

GOOGLE GEMINI AI

GOOGLE GEMINI AI

ChatGpt  को कंप्लीट करने के लिए गूगल फाइनली अपना अभी तक का फास्टेस्ट AI Tools ले आया है और इसका नाम है Gemini है और जैमिनी को लेकर Google बहुत टाइम पर काम कर रहे थे। माना जा रहा है कि आठ साल से ज्यादा टाइम से इस तरीके का एआई टूल तैयार करी थी जो कि हम इंसानों की तरह काम करते हैं। हम इंसानों की तरह बात करता है और एक अभी तक का सबसे एडवांस एआई टूल है और गूगल ने खुद दावा किया है कि यूजर्स को इस टूल में बहुत अमेजिंग फीचर्स दिए जाएंगे। नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा। इसीलिए यह माना गया कि गूगल का नेक्स्ट जनरेशन वाला एआई सिस्टम है और जेमिनी के साथ आपने सुना होगा। गूगल का अपना एक और एआई सिस्टम था जो था गूगल बाढ़। तो इसी को थोड़े और अपग्रेड्स के साथ कंपनी ने जेमिनी एआई के नाम से लॉन्च कर दिया है और इसको खास तौर पर ChatGpt जैसे प्लैटफॉर्म जो कि Open AI  का अपना सबसे पहला एक एआई टूल था, उसके साथ कंप्लीट करने के लिए तैयार किया है। अब इसमें क्या खास है, कैसे काम करता है, क्या क्या फीचर है |Click Here

Gemini के बाड़े में जानते है!

तो एक नया मल्टी मॉडल एक मॉडल है जिसे अलग अलग वेरियंट्स में लॉन्च किया गया। अलग अलग टास्क परफॉर्म करता है और बेस्ट पार्ट यह है कि यह वह काम करके आपको देगा जिसके लिए हम हाई लेवल सॉफ्टवेयर हार्डवेयर का इस्तेमाल करते हैं या जिस काम के लिए हम किसी दूसरे इंसान पर डिपेंडेंट रहते हैं। उसमें इतने हाई लेवल के फीचर्स दिए गए हैं कि आमतौर पर आप इस एआई टूल से अपने सारे काम करा सकते हैं। अलग अलग इसके जो वैराइटी हैं, अलग अलग रेंज हैं, उस हिसाब से इसको अलग अलग मॉडल्स में लॉन्च किया गया और यह तीनों मॉडल्स क्या हैं, वह भी मैं आपको डिटेल में बता देती हूं। जैसे कि चार्ट जीपीटी का इस्तेमाल करते हैं, उस पर आप कोई भी क्वैरी होती है, उसका आंसर पूछते हैं। किसी टॉपिक के बारे में जानना होता है तो किसी भी चीज के बारे में आप जानना चाहते हैं, पढ़ना चाहते हैं, समझना चाहते हैं। वह सभी काम आप गूगल के इस प्लैटफॉर्म पर कर पाएंगे। जैसे कि इसमें आप टैक्स कोड, ऑडियो, इमेज और वीडियो तक को भी आप जनरेट कर पाएंगे। अब चार्ट जीपीटी और गूगल जेमिन में सबसे बड़ा डिफरेंस यही है कि चार्ट जीपीटी अभी तक वीडियो प्लैटफॉर्म्स पर काम नहीं करते हैं। यानी कि वीडियो सर्विसेज ऑफर नहीं करता है। लेकिन यह माना जा रहा है कि गूगल जेएनआई जो है वह आपको वीडियो का जो सपोर्ट है वह भी देगी तो आप अपने खुद के वीडियो क्रिएट कर पाएंगे। या फिर आप किसी टॉपिक पर वीडियो जेनरेट करना चाहते हैं वह भी काम आप इससे कर पाएंगे। अब जैसा कि मैंने आपको बताया था कि इस मॉडल को तीन अलग अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है तो उनका नाम है गूगल, जैमिनी अल्ट्रा, गूगल, जैमिनी प्रो और गूगल जैमिनी नैनो।

Google Gemini Ai Into

 तीनों के नाम से ही डिफरेंस पता चलता है कि तीनों को अलग अलग स्पेशियालिटी के साथ लॉन्च किया गया। जैसे कि अल्ट्रा नाम दिया गया अल्ट्रा किसी भी मोड के आगे लगता है। तो आप समझ लीजिए कि हाईएस्ट एक्सपीरियंस बेस एक्सपीरियंस के लिए इस प्लैटफॉर्म को डिजाइन किया गया है और इसमें अभी तक यह माना जा रहा कि बिगेस्ट लैंग्वेज मॉडल यानी एलएलएम लार्जेस्ट लैंग्वेज मॉडल के साथ इनबिल्ट आता है और इसको टास्क परफॉर्म करने के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं जो इसका प्रो वेरियंट है वह अल्ट्रा स्मॉल लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है और जो नैनो है वह स्मॉल लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है। तो नैनो में खास बात यह है कि नैनो को स्पेसिफिक डिवाइसेज के लिए तैयार किया गया जो कि कंप्यूटर्स और आपको फोन पर अभी से अवेलेबल करा दिया गया है। तो सबसे पहले कुछ सिंपल वर्ड्स में जैमिनी अल्ट्रा के बारे में समझते हैं। जैसे मैंने आपको बताई। लार्जेस्ट मोस्ट कैपेबल मॉडल है जिसमें हाई कॉम्‍पलेक्‍स वाले टास्क हैं। वह फिट किए गए हैं। इससे आप मैसिव मल्टी टास्किंग कर सकते हैं। अब लैंग्वेज अंडरस्टैंड कर सके और इस मॉडल में फिफ्टी सेवेन सब्जेक्ट्स का एक साथ इनबिल्ट सपोर्ट दिया। जैसे कि मैथ्स, फिजिक्स, हिस्ट्री, लॉ, मेडिसिन, वर्ल्ड नॉलेज जैसे इतने सारे मल्टीपल सब्जेक्ट्स की जो डेटा है, वह उसमें फिट किया गया है। तो आप पर्टिकुलर जेमिनी अल्ट्रा का इस्तेमाल करके इन सारे सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ सकते हैं। कोई भी क्वैरी है, उसको सॉल्व कर सकते हैं। और इस मॉडल की सबसे बेस्ट पार्ट यह है कि यह आपके क्वेश्चंस को अंडरस्टैंड करेगा, एक्सप्लेन करेगा और एक हाई क्वॉलिटी कॉन्टेंट आपको जनरेट करके देगा, जो मैंने आपको सब्जेक्ट बताए। इन सारे सब्जेक्ट के साथ साथ इस मॉडल में आपको वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे पायथन हो गया, जावा हो गया, सी++ हो गया, जो फर्स्ट लैंग्वेज मानी जाती है। इन सबका भी आपको जो सोर्स है, वह इसमें मिलेगा। तो अगर आप कोई लैंग्वेज सीखना चाहते हैं, पढ़ना चाहते हैं, तो वह आप इस प्लैटफॉर्म के जरिए सीख पाएंगे। तो इस मॉडल में अभी कुछ सेफ्टी और ट्रस्ट इश्यूज हैं, जिसकी वजह से अभी इसको रेगुलर लोगों के लिए अवेलेबल नहीं कराया गया और लिमिटेड यूजर्स के लिए यह मॉडल जो है वह अवेलेबल होगा। लेकिन माना जा रहा है कि नेक्स्ट ईयर तक कुछ डेवलपर्स और एंटरप्राइसेज को इसका एक्सेस दिया जाएगा। क्योंकि गूगल का सबसे फास्टेस्ट। मैंने जैसे कि आपको बताया फास्टेस्ट मोस्ट पॉपुलर स्ट्रांग गेस्ट मॉडल होगा सो जेमिनी प्रो जो है वह भी जेमिनी अल्ट्रा की तरह ही काम करता है। हाई एंड टास्क किए जा सकते हैं। गूगल बाढ़ की तरह जो रेगुलर यूजर्स हैं वह सब इसको एक्सेस कर सकते हैं और इसको सारे ही वर्ल्ड में जितने भी गूगल के यूजर्स हैं उन सबके लिए रोलआउट कर दिया गया है। इंग्लिश लैंग्वेज में काम करता है। इसमें आप पर्टिकुलर एडवांस रीजनिंग, प्लानिंग, अंडरस्टैंडिंग सब कुछ आपसे पूछ सकते हैं और इसको अगर आपको एक्सेस करना है तो आप जेमिनी एपीआई जो कि गूगल के स्टूडियो या फिर गूगल के क्लाउड वर्ड टेक्स के साथ काम करता है वहां जाकर आप इसको एक्सेस कर सकते हैं। Click Here

Google Gemini Ai

अब आ जाते हैं तीसरे मॉडल पर वह है जैमिनी नैनो। अब इसको जैसा कि मैंने आपको बताया था इसको डिवाइसेज के लिए तैयार किया तो आप अपने स्मार्टफोन पर जैसे कि स्मार्ट रिप्लाई करना चाहते हैं, रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं, कोई क्वेरीज पूछना चाहते हैं, कुछ समझना चाहते हैं, कुछ क्रिएट करना चाहते हैं तो स्मार्टफोन पर यह सारी सर्विसेस आपको ईजिली अवेलेबल होगी। उसके लिए आपको सिंपली जेमिनी नैनो का इस्तेमाल करना है। अब सबसे बड़ी बात यह है कि क्या यह जो सॉफ्टवेयर एक चार्ट जीपीटी के साथ कंप्लीट कर पाएगा, यह उससे बेटर है। एनीवे, बेटर ऑप्शन इसलिए है, क्योंकि यह सर्विस अभी फ्री है। बहुत सारी यूजर्स के लिए और जैट जीपीटी में अभी तक यूजर्स का। का सपोर्ट नहीं मिलता है और गूगल जेमिनी का बेस पार्टी है। बहुत सारी सर्विसेज आपको विदआउट इंटरनेट भी ऑफर करता है और जो बहुत सारे एडवांस फीचर्स है वह चार्ट जीपीटी फोर में मिलते हैं जो कि सिर्फ पेड यूजर्स के लिए अवेलेबल हैं। लेकिन गूगल जैमिनी पर आप इन सब फीचर्स को फ्री में यूज कर पाएंगे तो मुझे लगता है कि गूगल बिल्कुल नेक्स्ट लेवल आ चुका है। बाढ़ के साथ साथ अभी जो जेमिनी प्लैटफॉर्म लॉन्च किया गया है यह नेक्स्ट लेवल होगा और कंपीट करेगा। जैसे कि और भी जितने एआई टूल्स मार्केट में अवेलेबल हैं। चार्ट जीपीटी है। उसके जितने भी प्लैटफॉर्म हैं उनके साथ बहुत अच्छे से कंपीट करेगा क्योंकि गूगल का यूजर बेस आप देखें कि वर्ल्ड वाइड कितना ज्यादा है। तो गूगल के इस नए एआई टूल को लेकर आपका क्या फीडबैक है?

Resume ऐसे बनाये और पाए 50+ लाख का Placement | आप को देंगे बड़े से बड़े कंपनी Job !

Exit mobile version