Site icon दुनिया का खबर

Mohammad Shami : IPL से बहार हुए “Shami” अब नही खेलेंगे IPL 2024 जाने क्यों ?

Mohammad Shami

Mohammad Shami

Mohammad Shami  : भारत के तेज गेंदबाज Mohammad Shami वर्ल्डकप में दर्द के इंजेक्शन लेकर मैच खेल रहे थे। अब आपको जानकर हैरानी होगी और थोड़ा दुख भी होगा कि वह IPL से और T20  WorldCup  से बाहर हो गए। इसकी वजह निकलकर आई है कि क्योंकि World Cup में उनकी चोट जो थी, वह गंभीर हो रही थी। लेकिन उस चोट के बावजूद लगातार उन्होंने अपने दर्द को इग्नोर किया। और वो दर्द के इंजेक्शन लगातार लेते रहे। वर्ल्डकप के बाद उन्होंने एक ब्रेक लिया यह सोचकर कि शायद वह बेहतर हो जाएंगे। लेकिन फिर खबर आती है कि दर्द के इंजेक्शन  वह काम करना बंद कर चुके हैं और इस वजह से अब उन्हें एक सर्जरी के थ्रू जाना पड़ेगा। अब सर्जरी अगर वह करवाते हैं तो फिर एक लंबा उन्हें रेस्ट लेना पड़ेगा। और उस रेस्ट का असर यह है कि IPL 2024 से Moahhamd Shami  बाहर हो गए हैं। वह आईपीएल खेलना चाहते हैं। बाकी सारी सीरीज ड्रॉप करते हैं। कहीं नहीं खेलते हैं। लेकिन Shami पूरे World Cup में खेलते रहे। सात मैच में 24 Wicket लिए थे। फास्टेस्ट बॉलर जिसने World Cup में 50 विकेट लिए थे। सेमीफाइनल में अकेले दम पर मैच जिता दिया था। वह Shami ना IPL खेल पाएंगे ना T20 WorldCup  का हिस्सा बन पाएंगे। जो खबर आ रही उसके मुताबिक Mohammad Shami  की वापसी जो है वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हो सकती है। उसके पहले तो बहुत मुश्किल है। उनकी लेफ्ट एंकल में इंजरी थी और उसी की सर्जरी  है वह यूके में करवाने वाले हैं। इसी वजह से MOHAMMAD SHAMI  आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। शमी की IPL में अगर आपको हैसियत समझी तो समझिए कि गुजरात टाइटंस फर्स्ट टाइम आईपीएल जीती। उसमें शमी उनके प्राइम गेंदबाज थे और पिछले सीजन भी शमी हाईएस्ट विकेट थे। सबसे ज्यादा विकेट आईपीएल में जिस गेंदबाज ने लिए थे उसका नाम था मोहम्मद शमी और मोहम्मद शमी। जब आईपीएल से बाहर होते हैं तो निश्चित तौर पर यह Gujrat Titanium  के लिए एक बड़े झटके जैसा है क्योंकि शमी का रिप्लेसमेंट आसान नहीं। एक तो वह इंडियन प्लेयर तो आसानी होती है उस कोटा में फिट करने की। सात खिलाड़ियों की। दूसरा वर्ल्ड क्लास बॉलर, लास्ट ईयर के हाईएस्ट विकेट टेकर वर्ल्ड के टॉप बॉलर्स में से इंडिया के बॉलर्स में से एक और जिस फॉर्म में वह खेल रहे थे, उस फॉर्म में तो यह मानकर चला जा रहा था कि शमी अलग लेवल पर जाएंगे। लेकिन अब शमी जब ब्रेक ले रहे हैं, जब वह इंजरी से गुजर रहे हैं, तब इंडिया के लिए परेशानी है। शमी ने अभी हाल फिलहाल में ओडीआई में 100 मैच में 200 विकेट लिए थे और वर्ल्ड कप में उनकी परफॉर्मेंस थी। सात विकेट 57 रन देकर वह सबकी फेवरेट परफॉर्मेंस या किसी भी इंडियन बॉलर की किसी मैच में बेस्ट परफॉर्मेंस थी। सात विकेट शमी ने इस वर्ल्ड कप में हाईएस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड था| 

Mohammad Shami

वर्ल्डकप के इतिहास में फास्टेस्ट 50 विकेट लेने के मामले में शमी जो हैं वह टॉप पर चल रहे हैं। मोहम्मद शमी ने 18 मैच खेले हैं वर्ल्डकप के लिए और इन 18 मैचेस में मोहम्मद शमी के नाम 55 विकेट हैं जो बाकी किसी भी गेंदबाज से कहीं ज्यादा है। मोहम्मद शमी वह गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने लंबे चौड़े करियर में कई सारे टेस्ट मैच खेले, कई सारे वनडे मैच खेले हैं और उसका असर यह है कि शमी फिलहाल इंडिया के लिए बहुत ही प्रॉमिनेंट प्लेयर बन कर आए हैं जो इंडिया की बैकबोन होगी और Shami ,Bumrah  जब एक साथ आते हैं तब इंडिया की बॉलिंग लाइन अप बहुत लीथल हो जाती है। वर्ल्ड कप में हमने देखा था कि Shami , Bumrah या Siraj जब तीन अपने पीक पर गेंदबाजी करते हैं तो फिर वहां पर कोई नजर नहीं आता है। अब यह माना जा रहा है कि या अक्टूबर नवंबर में जो सीरीज इंडिया की बांग्लादेश न्यूजीलैंड शायद वहां भी नहीं  लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलते वह दिखाई पड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलते मतलब बॉर्डर गावस्कर सीरीज यानी टी ट्वेंटी वर्ल्डकप में हम शमी को मिस करने वाले हैं और यह एक बहुत बहुत बहुत चिंताजनक बात है |

 

Rohit Sharma : अब रोहित छोरेंगे Mumbai India Team और क्या इन्हें CSK लेंगे?

 

Exit mobile version