Site icon दुनिया का खबर

Operation Valentine: मूवी का Trailer आ गयी है जाने इसका Operation क्या है ?

Operation Valentine

Operation Valentine

Operation Valentine : और Trailer अभी लॉन्च हो चुका है। तो दोस्तो Trailer के शुरू में हमें बहुत सारे मिराज टू थाउजेंड और सूत डीएम के दिखाया जाता है और मेरे ख्याल से यह कोई सीजीआई नहीं है। यह ओरिजिनल फुटेज है और Trailer में ऐसे बहुत सारे सीन्स है जहां पर रियल फाइटर प्लेन यूज किए गए हैं और उसके अंदर से सीन्स शूट किए गए हैं। Trailer में बाकी सारे जितने भी सीजे फुटेज जैसा है वह भी बहुत ज्यादा रियलिस्टिक लग रहा है और यह देखकर यह मूवी मेरे को बहुत ज्यादा प्रॉमिसिंग नजर आ रहा है। बाकी Trailer में देखिए जितना पता लगता है उसमें मेरे ख्याल से मूवी के अंदर हमें पुलवामा अटैक से लेकर बालाकोट स्ट्राइक और उसके अगले दिन पाकिस्तान द्वारा किया गया जो ऑपरेशन था। ऑपरेशन स्क्रिप्ट डॉट सारा कुछ इस मूवी के अंदर देखने को मिल सकता है और उसके साथ साथ हम यह भी एक्सपीरियंस करेंगे कि हमारे पड़ोसी जो दुनिया का नंबर वन कंट्री है, वह हमारे द्वारा कैसे ध्वस्त हुए थे। Trailer में हमें मिराज टू थाउजेंड टीएम के साथ साथ में ट्वेंटी वन बाइसन भी दिखते हैं और उसके साथ साथ हमें पाकिस्तानी एफ 16 जेट भी दिखाया जाता है। Trailer  में हमें मीका मिसाइल भी देखने को मिलता है। मीका मिसाइल मिराज टू थाउजेंड के अंदर इंटीग्रेटेड है। हमारी इंडियन एयरफोर्स में और जैसे हम सभी को पता है कि बालाकोट स्ट्राइक में जो एयरक्राफ्ट पार्ट लिया था, वह मिराज टू थाउजेंड था। इस हिसाब से देखा जाए तो इस मूवी को लेकर एक वेल रिसर्च किया गया है और यह हमें बड़े पर्दे पर देखने में बहुत मजा आने वाला है। और अगर एक्टिंग की बात करें तो तैयार हो जाइए। एक और टॉलीवुड एक्टर को पैन इंडिया में तहलका मचाते हुए देखने के लिए क्योंकि Varun Tej  में Trailer में जो एक्सप्रेशन दिए वह प्राइस लेस है। चाहे वह Fighter प्लेन चलाते हुए हो या फिर रोमैंस सीन करते हुए मूवी में। मानुषी भी बहुत ज्यादा प्रॉमिसिंग नजर आ रहे। मूवी में एक राइडर ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं और इसके साथ साथ जितने भी एक्टर्स हमें दिखाए गए मूवी में सबके एक्सप्रेशंस बहुत ज्यादा एक्यूरेट है। मेरे ख्याल से मूवी के अंदर वरुण तेज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जी के रोल प्ले करने वाले हैं। और बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन बढ़ता हुआ कैसे एक पुराना बाइसन एयरक्राफ्ट को लेकर सिक्सटीन जैसे न्यू एज फाइटर प्लेन को मार गिराए थे। Click here

 

 इस मूवी का नाम ऑपरेशन वैलेंटाइन क्यों है।

क्योंकि ऑफिशियली जो ऑपरेशन का नाम है वह था ऑपरेशन पाकिस्तानी। इस मूवी का नाम ऑपरेशन वैलेंटाइन इसलिए पड़ा क्योंकि February को हमारे 40 भाई हमारे देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए थे। और जैसा हम सबको पता है कि गुरुवार को Valentine Day था  तो इसी के लिए इस मूवी का नाम ऑपरेशन वैलेंटाइन रखा गया है। बाकी Tailler को देखकर यह मूवी मुझे काफी ज्यादा प्रॉमिसिंग लग रहा है और अगर मैं इस मूवी को Fighter के साथ कंपेयर करूं तो मेरे ख्याल से यह मूवी Fighter को टक्कर देने लायक है। 

 

 

Don 3 Teaser : अब डॉन 3 टीज़र ने सबको हिला डाला जाने कब आयेगा और कौन होगा इनका Don ?

Exit mobile version