Site icon दुनिया का खबर

Pearl Kapur : India’s Youngest Billionaire पर्ल कपूर ने 3 महीने मैं “Unicorn” कंपनी खरी की कौन है ये युवा ?

Youngest Businessman Pearl Kapur

Youngest Businessman Pearl Kapur

भारत में जब भी अरबपतियों की बात होती है तो आपके दिमाग में भी Ambani, Adani, Birla, Mittal जैसे नाम आते होंगे। ये सभी देश के सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल है। भारत में अरबपतियों की संख्या हर साल बढ़ रही है। इसमें एक ऐसा शख्स भी शामिल है जिसने बड़ी ही स्पीड के साथ बिजनस वर्ल्ड में अपनी जगह बनाई है। खास बात तो इनकी उम्र है जो आप जानकर जरूर हैरान रह जाएंगे क्योंकि भारत के सबसे Youngest Billionaire के तौर पर लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे है। आइए आज देश के युवा Billionaire के बाड़े मैं जानते है । इन दिनों देश के सबसे युवा अरबपति की खूब चर्चा हो रही है जिन्होंने बेहद कम उम्र में अरबों डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी है। बताया जा रहा है कि 27 साल के युवा बिजनसमैन Pearl Kapur ने अपनी कंपनी को सिर्फ तीन महीने में 1.1 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 9,129 Crore के वैल्युएशन तक पहुंचा दिया है। Pearl Kapur  27 साल के हैं और इनकी कंपनी का नाम फ़ाइबर थ्री सिक्सटी फाइव है जिसकी शुरुआत इन्होंने पिछले साल मई 2 हज़ार 23 में की थी। Zyber 365 एक इंडियन कंपनी है जो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और Cyber Security Ecosystem में माहिर है। इस कंपनी का हेड ऑफिस United Kingdom  में है और भारत में अहमदाबाद, गुजरात से कारोबार चल रहा है। Pearl ने अपनी कंपनी को तेजी से आगे बढ़ाया है। इस कंपनी ने महज तीन महीने में 1.2 बिलियन डॉलर यानी की करीब 9,840 Crore की वैल्यूएशन हासिल की है। यह भी बताया जा रहा है कि Zyber 365  भारत और एशिया में सबसे तेजी से बढ़ते Unicorn के रूप में उभरा है Unicorn का मतलब वह स्टार्टअप कंपनियां जिनका वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर या उससे अधिक होता है। बता दें कि कपूर की टोटल नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर यानी की लगभग 9129 Crore है और उनके पास कंपनी में 90% की बहुमत हिस्सेदारी है। कंपनी के बढ़ते हुए ग्रोथ और आगे के फ्यूचर को देखते हुए एस राम एंड एम राम ग्रुप ने सीरीज फंडिंग में 10 करोड़ डॉलर का बड़ा इन्वेस्टमेंट किया, जिसने Zyber 360  सिक्सटी फाइव के वैल्यूएशन को और बढ़ा दिया।  Zyber 360 का ईवीएम स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट प्लैटफॉर्म है, जो सेफ्टी, एनर्जी और स्थिरता पर फोकस रखता है।

Pearl Kapur

Pearl Kapur की कहानी एंड Education ?

पर्ल कपूर लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं। उन्होंने वहां से ग्रैजुएशन की डिग्री ली है और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में उन्होंने एमएससी किया। पॉल पहले से ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने एआई के बढ़ते क्रेज को देखा और May 2023 में अपने Entrepreneur JD की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने जावित्री फाइव की स्थापना की। हालांकि उससे पहले कपूर ने एमपीएम स्टोर में एक फाइनेंशियल एडवाइजर और सॉल्यूशंस में एक बिजनेस एडवाइजर के रूप में काम किया था। वहीं, इस कंपनी के शुरू करने से पहले उन्होंने Feb 2022 में बिलियन टेक्नॉलजीज नाम की एक कंपनी ओपन की थी। अगर आप भी एक Entrepreneur  हैं और अपनी जगह बिजनेस जगत में बनाना चाहते हैं Instagram

 

Resume ऐसे बनाये और पाए 50+ लाख का Placement | आप को देंगे बड़े से बड़े कंपनी Job !

 

Exit mobile version