Site icon दुनिया का खबर

Valentine Day | क्यों मानते है और कोन से कोन दिन मानते हें?

Valentine Day

Valentine Day

वेलेंटाइंस डे यानी वेलेंटाइन दिवस या संत वेलेंटाइन दिवस। विकीपीडिया के अनुसार यह एक अवकाश दिवस है। यानी जो पाश्चात्य देश हैं, जो पश्चिमी देश हैं, जो अंग्रेजी बोलने वाले देश हैं, उनमें 14 फरवरी को यह दिवस मनाया जाता है। अब तो यह दुनिया भर में मनाया जाने वाला दिवस है। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं तो आप इसको प्यार का इजहार करने वाला दिन भी कह सकते हैं। ठीक है। यह अंग्रेजी बोलने वाले देशों में यह एक पारंपरिक दिवस है, जिसमें प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार वेलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल देकर या मिठाई आदि देकर करते हैं। तो अपने प्यार को एक्सप्रेस करने का तरीका अलग होता है। लेकिन इस दिन जो है सब अपने प्यार को एक्सप्रेस करते हैं, अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हैं। ठीक है। तो ये होता है वैलेंटाइन डे। 14 फरवरी को हर साल ये मनाया जाता है। पूरा एक हफ्ता सात फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक के रूप में मनाया जाता है।

Valentine Days Date

एन सभी Day में Couple अपने अपने Day के हिसाब से अपना अपना काम करता है और खूब Enjoy करता है , जैसे की 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इसकी वजह है कि संत वैलेंटाइन ने लोगों की शादियां करवा कर King Claudius की धारणा को गलत साबित किया था. राजा को जब यह बात पता चली, तो उन्होंने 14 फ़रवरी, 269 को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया. संत वैलेंटाइन के निधन को लोगों ने उनके प्यार के लिए बलिदान माना और उनकी याद में हर साल 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का फ़ैसला किया. कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन ने अपनी मौत के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को अपनी आंखें दान की थीं. उन्होंने जैकोबस को एक पत्र भी लिखा था, जिसके आखिर में उन्होंने लिखा था, ‘तुम्हारा वैलेंटाइन’. दुनिया में पहली बार साल 496 में वैलेंटाइन डे मनाया गया था. इसके बाद 5वीं शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने का ऐलान किया |

Valentine Day 2024

 

आगे पड़ने के लिए 

Ponam Pandey Farud People | मौत का नाटक करने पर हुए जेल?

Exit mobile version