Yashahwi Jaiswal ने शतक जड़ा तो पूरा भारतीय खेमा खड़े होकर इस युवा दिग्गज को तालियां बजाकर अभिनन्दन करता नजर आया। आपको बतादें दिन वही है लेकिन रिकॉर्ड नया है। यशस्वी जयसवाल जिन्होंने पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ा था इस बार भी वो कामयाब रहे। शतक जड़ने में आपके बताये केसेस भी जयसवाल ने मात्र 108 गेंदो के अंदर आठ चौके पाँच छक्के लगा कर 90 रन का सफर तय कर लिया था। और उसके बाद आया वह सुनहरा लम्हा। जब दो बैक टू बैक चौके लगाकर उन्होंने अपना शतक भी जड़ा। और सब उनके लिए तालियां बजा रहे थे। इनफैक्ट Rohit Sharma भी और हर कोई खुशी से उनके लिए भावुक भी हो रहा था। Jaiswal ने तो शतक जड़ ही दिया और पिछले मैच में भी दोहरा शतक उन्होंने लगाया था। इस युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी को सलाम है |
Yashahwi Jaiswal के Girlfriend ने दी Flying Kiss ?
Yashahwi Jaiswal के शतक पर उनकी गर्लफ्रेंड ने भावुक होकर दिया। बीच मैदान में फ्लाइंग किस। राजकोट के मैदान पर दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल ने खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। एक के बाद एक कई चौके छक्के लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जयसवाल ने नया इतिहास रच दिया। इनका बल्ला रुकने का नाम नहीं लिया। Shubman Gill के साथ मिलकर घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना यादगार शतक केवल 122 गेंदों में ठोक दिया। उनके शतक को देखकर स्टेडियम में बैठी उनकी गर्लफ्रेंड भी काफी भावुक हो गई और फिर उन्होंने जब यशस्वी जयसवाल ने शतक लगाकर बल्ला उठाया तो उन्होंने तुरंत उन्हें फ्लाइंग किस कर बधाई दी। बस फिर क्या था ये लम्हा तो हर किसी का दिल जीत लिया। Click Here
Rohit Sharma Angry : India Team के कप्तान पुरे टीम पर गुस्सा की आखिर क्यों यहाँ जाने ?