Yodha Teaser Review : आज Bollywood के सबसे फंटास्टिक Movie का Review कौन क्या कर रहे जाने ?

Yodha Teaser Review : Yodha Movie का Teaser आ गया है। Sidharth Malhotra, Rashi Khanna , Disha Patani । अब देखो जब इस फिल्म का पोस्टर आया था तो इस फिल्म के पोस्टर को इसके मेकर्स ने 13,000 फीट हवा में लॉन्च किया था। यह भी कह सकते हो सबसे पहले एक चीज की खुशी होती। वह यह कि फाइनली Sidharth Malhotra  शेर शाह वाले अवतार में वापसी करते हैं। वह एक ढंग की राइट स्क्रिप्ट चूज करते हैं। यह बताते कि देखो सिद्धार्थ मल्होत्रा ऐसे कामों के लिए बना है। जिसको मैं एक लाइन में रिव्यू करूं तो इतना ही कहूंगा कि बहुत खूब । सुपर हिट Teaser और फैंटास्टिक एक्शन देख लेना। जिसको एक्सपीरियंस करने का मजा ही अलग रहेगा। ऊपर से इस टीजर में एक्शन देख लो। लोगों का इतना डांस और इतना परफेक्ट लग रहा है। और अब भी के से Yodha Teaser देखकर यह लग गया कि हां चलो बॉलीवुड से कोई बड़ा फिल्म आ रहा है जिसका हम जेन्युइन इंतजार कर सकते हैं। वहीं यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की है। लेकिन यह लोग अपनी फिल्म को लेकर Quality में कॉम्प्रोमाइज करें ऐसा तो कभी नहीं होगा। Yodha Teaser  में वह Quality नजर आती है। अब इस फिल्म के अंदर दो हीरोइन भी है। जहां पर Rashi khanna को टीजर में मैं आसानी से स्पॉट कर लेता | लेकिन दिशा का पता नहीं चलता। टीजर में फिर जाकर देका टीजर को वापस देखता हूं तो दिशा पटानी मेरे को दिखती है। जब मैं ये दोनों हीरोइनों को देख लेता हूं | बहुत  अच्छा लगता है। दोनों हीरोइनों को साड़ी में देखकर ऐसा लगा कि जैसे एक आदमी की 2 बीबी । एक चीज मैं जरूर कहूंगा कि यार साडी आपकी खूबसूरती को बहुत अलग लेवल पर ले जाती है। इस फिल्म की कहानी को भी देख लो। राशी खन्ना, दिशा पटानी साड़ी में नजर आए। शायद इसलिए प्लेन हाईजैक हुआ। ओवरऑल Yodha Teaser एक गजब थिएट्रिकल एक्सपीरियंस प्रॉमिस करता है।

Yodha Poster
Yodha Poster

एक कमाल की बात बताऊं जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। जब भी कोई रेस्क्यू मिशन फिल्म बनती है ना वो रिलीज से पहले पिट जाती है। सबूत कई सारे हैं। छोटा हीरो या फिर बड़े बड़े स्टार्स। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की किस्मत गढ्ढे में नहीं सीधा पाताल में गिर जाती है। अब साल नया, एक्टर नया लेकिन फिल्म वही पुरानी। क्या पब्लिक बदल सकती है। 2024 में बॉलीवुड की कहानी,बात Yodha की ही हो रही है।फीलिंग्स, इमोशंस और राइटिंग के दम पर पावरफुल सिनेमा क्रिएट करना। सेल्यूट है भाई। Yodha का एक्शन जबरदस्त लग रहा है। इस बात में कोई डाउट नहीं है। लेकिन फिल्म की राइटिंग थोड़ा जियादा कम  हुई तो फिर वो श्राप बॉलीवुड का अपना असर ज़रूर दिखायेगा। Click Here

आप इनका  Review देख सकते है |

 

Dunki OTT Reased 2024 : Sharukh Khan के हिट Movie OTT रिलीज़ कर रहे है ?

 

Leave a comment