जब बात आती है यूटयूब पर पैसे कमाने की तो बहुत से लोगों को लगता है कि यूट्यूब पर पैसे कमाना चुटकियों का काम है। कई सारे आपके फेवरेट चैनल होंगे जिनको आपने सबस्क्राइब कर रखा होगा। कई सारे आपके फेवरेट यूट्यूबर्स होंगे जिन्हें आप फॉलो करते हो, जिनकी वीडियोज आप देखते हो और उनके वीडियोज में व्यूज देखकर या फिर सब्सक्राइबर बढ़ते हुए देखे। इनक्रीज होते हुए देखकर आपको लगता है कि यार ये बहुत मोटा पैसा छाप रहा है मतलब लाखों करोड़ों रुपए में छापने क्यों पड़े? मैं आपको बता दूं। सच्चाई कुछ और है। ये तो छोड़िए यहां पर कुछ लोग तो इस बात पर कन्फ्यूज है कि यहां पर यूट्यूब में एक हज़ार व्यूज पर कितने डॉलर देता है। कुछ लोग सोचते हैं एक डॉलर, कुछ लोग सोचते हैं पाँच डॉलर। यूट्यूब पर पैसे बनाना बहुत ही सिंपल है, आसान है बस वीडियो अपलोड करो और यू चुटकियों में घर बैठे पैसे कमाते रहे हो। कई लोगों के मन में यह एक सबसे बड़ा डाउट है कि यूट्यूब पर पैसे बनाना बहुत ही आसान है और बहुत ही सिंपल। आप घर बैठे लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हो। वीडियो को बनाने के पीछे कितना हार्डवर्क जाता है, कितनी मेहनत जाती है, कैसे शूट करना पड़ता है, कैसे यहां पर प्रेजेंटेशन करनी पड़ती है, एडिटिंग के लिए कितना टाइम लगता है, स्क्रिप्ट में क्या क्या बोले, ये सारी चीजों को मेंटेन करना पड़ता। ये सारी चीजें देखनी पड़ती है। इसके बाद ये कंप्लीट वीडियो बनता है। इसके बाद यहां पर और भी कई सारी रिस्पॉन्सिबिलिटी होती है कि जो हम वीडियो बना रहे हैं वो आपको पसंद आएंगी या नहीं आएंगी। ये सारी चीजें सोचनी पड़ती है और आपको एक कंसिस्टेंसी दिखानी होती है। अब यहां पर बहुत से लोगों को लगता है कि जो मर्जी आए वीडियो जैसी मर्जी वीडियो डाल दो, बस पैसे आते रहेंगे। ये चीज नहीं है। ऐसी गलतफहमी में बिल्कुल भी मत रहना। नंबर टू वन थाउजेंड व्यूज मीन्स वन डॉलर वेल। बहुत से लोगों को ये गलतफहमी है कि अगर आपके यूट्यूब पर आपने कोई वीडियो अपलोड करा और यहां पर आपके वीडियोज पर वन थाउजेंड यानी कि करीब 1000 व्यूज आ गए तो ऐसे में यूट्यूब आपको एक डॉलर देता है। यहां पर मैं आपको बता दूं अगर ऐसा होता तो आज यूट्यूब पर हर वो व्यक्ति जिसके भी 50,000 सब्सक्राइबर या फिर 1 लाख सब्सक्राइबर है, जिसके एवरेज जो व्यूज है वो करीब 40,000 के आते हैं तो वो आज के समय पर मेरे ख्याल से करोड़पति होता। अब यहां पर बहुत से लोगों को ये भी लगता है कि जो यूट्यूब है एक हज़ार व्यूज पर यहां पर हमें फाइव डॉलर भी प्रोवाइड करता है। यह भी गलत है। बहुत से लोगों को है वेल ये चीज हो सकता है बाहर कंट्री में हो बाहर कंट्री का मुझे नहीं पता। click here
वहां पर जो सीपीसी होती है वो बहुत ज्यादा होती है। इंडिया की जो सीपीसी है वो बहुत ही कम है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। अगर यहां पर यूट्यूब 1000 व्यूज पर अगर जीरो पॉइंट फाइव डॉलर भी प्रोवाइड करता था तो मेरे ख्याल से ये बहुत ही बड़ी बात होते। पर ऐसा नहीं है। जो रियलिटी है वो कुछ और है। अब यहां पर आपके मन में सवाल होगा आखिर में यूट्यूब हमें एक डॉलर कितने व्यूज पर देता है। अगर मैं टेक चैनल की बात करूं तो यहां पर एवरेज अगर आपको एक डॉलर कमाना है, आपके चैनल पर मोनेटाइजेशन इनेबल है तो यहां पर यूट्यूब टेक चैनल पर करीब। यहां पर 7 से 8000। जी हां अगर सात 8000 व्यूज आते हैं आपके चैनल पर मोनेटाइजेशन इनेबल है तो यहां पर आप एक डॉलर एक्सपेक्ट कर सकते हैं। एस्टिमेट है अभी जो एक डॉलर है। ये ऊपर भी हो सकता है, नीचे भी हो सकता है कई बार और यही चीज यहां पर दूसरे कैटेगरी जैसे प्ले फूड के लिए या फिर लाइफस्टाइल के लिए या फिर एजुकेशन के लिए या फिर एंटरटेनमेंट कॉमेडी के लिए अलग अलग हो सकता है। तो इस गलतफहमी में कभी भी मत रहना और कोई भी आपको बताए तो यकीन मत करना कि यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर एक डॉलर मिलता है। स्पेशली इंडिया में तो बिल्कुल भी नहीं। अब यहां पर यूट्यूब जो है। हमें एक हज़ार व्यूज पर कितने डॉलर देगा। ये डिसाइड होता है कि आपके जो वीडियोस है वो किस कंट्री में देखे जा रहे और उस कंट्री में किस तरह के ऐड्स दिखाए जा रहे। आपको हाई सीपीसी वाले या फिर लो सीपीसी वाले वाले। इंडिया की बात की जाए तो यहां पर मैं कहना चाहूंगा कि जो इंडिया में सीपीसी है वो बहुत ही लो कैपिटल अदर कंट्रीज जैसे कि यूके हो या यूएस अगर वहां पर आपको हाई सीपीसी रेड देखने को मिलती है। लेकिन इंडिया में ये थोड़ी सी लो है
इसलिए यहां पर आपको वन थाउजेंड में थोड़े से कम डॉलर्स देखने को मिल सकते हैं। लेकिन अगर मैं एवरेज यहां पर डॉलर की बात करूं तो यहां पर आपको कम से कम इंडिया में 6 से 7000 व्यूज में यहां पर आपको वन डॉलर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा हो सकता है कि ये चीज आपको ज्यादा भी मिले या फिर हो सकता है कम भी मिले। लेकिन डिपेंड करता है कि आपके वीडियोस पर किस तरह के ऐड्स दिखाए जाते हैं। ये सबसे इंपॉर्टेंट चीज है। नेक्स्ट मोर सबस्क्राइबर मीन्स मोर मनी। मतलब जितना ज्यादा सब्सक्राइबर उतने ज्यादा पैसे। ये भी एक मिथ है, गलतफहमी है जो शायद आपके मन में भी होगी। हां, यहां पर सब्सक्राइबर इम्पॉर्टेंट रोल जरूर प्ले करता है आपके चैनल की ग्रोथ पर, साथ में आपके चैनल में व्यूज लाने के लिए। पर इसका मतलब ये नहीं है कि ये सब्सक्राइबर ज्यादा होंगे तो आपके पैसे ज्यादा होंगे। आप ज्यादा अर्निंग करोगे ना? बिल्कुल नहीं। यहां पर बहुत से लोगों को ये भी लगता है कि एक सब्सक्राइबर पर यूट्यूब यहां पर हमें एक डॉलर देता है जोकि बिल्कुल भी सच नहीं है और इस गलतफहमी में कभी भी मत रहना कि चैनल पर जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे, यूट्यूब हमें उतना ज्यादा पैसे देगा। यहां पर मैं आपको बात क्लियर कर दूं कि यूट्यूब हमें सब्सक्राइबर के कुछ भी। नहीं रहता मतलब किसी ने भी सब्सक्राइब कर हमारे चैनल को। उसके हमें पैसे नहीं मिलते। वल पैसे हमें तब मिलते हैं जब आप कोई वीडियो देखते हो तो उस वीडियो पर कोई ऐड आता है तो उस ऐड के हमें पैसे मिलते हैं। या फिर मान लीजिए आपने कोई भी हमारे चैनल में वीडियो देख लिया और उस पर कोई ऐड शो नहीं हुआ। इसका मतलब है कि हमारे पास कोई अर्निंग नहीं हुई। हमें यूट्यूब किसी भी तरह के पैसे नहीं देगा। तो मान लीजिए कोई आपने वीडियो अपलोड किया। आपके चैनल में मोनेटाइजेशन इनेबल है और यहां पर आपने 1 लाख व्यूज जो है वह गेन कर लिए एक वीडियो पर और यहां पर उसमें किसी भी तरह का ऐड नहीं दिखाया जा रहा है तो इसका मतलब है कि उस वीडियो पर कोई भी अर्निंग नहीं होगी। तो यहां पर सिंपल सा फंडा है कि भैया ना तो यहां पर हमें सब्सक्राइबर के पैसे मिलते हैं और ना ही व्यूज के पैसे मिलते हैं। यहां पर सिंपल सा बात है जो भी वीडियोस आप हमारे देखते हो उस पर जो ऐड दिखा जाता है उस ऐड के पैसे मिलते हैं ना कि सब्सक्राइबर के वेल। यहां पर यह चीज जरूर है कि जितने ज्यादा व्यूज आएंगे उतने ही ज्यादा चांसेस होंगे कि आपके चैनल पर या फिर उस वीडियो पर ऐड्स दिखा जाए और उतने ही ज्यादा जो रेवेन्यू जेनरेट होगी उतने ही ज्यादा पैसे कमाओगे। नेक्स्ट अपलोड, एनी वीडियो, यू ट्यूब, मेक मनी, सिम्पल वेल। बहुत से लोगों को यह लगता है कि यूट्यूब में आप किसी भी तरह के वीडियो अपलोड कर दो, कहीं से भी डाउनलोड करके, कहीं से भी रिकॉर्ड करके या फिर कोई भी आपको वीडियोज भेजता है या फिर कहीं से भी आप इंटरनेट से कोई भी मूवी डाउनलोड करते हो कोई भी यहां पर वीडियोस डाउनलोड कर तो उसे सिंपल से यहां पर इंटरनेट में अपलोड कर दो यूट्यूब में अपलोड कर दो और उससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यूट्यूब पर अगर आपको पैसे कमाना है तो यहां पर आपको ओरिजिनल कंटेंट बनाना होगा और आपको एक निश यानी कि एक कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी। जैसे कि टैग हो गया, कॉमेडी हो गया, एंटरटेनमेंट हो गया, एजुकेशन हो गया या फिर मोटिवेशनल स्पीकर हो गया तो यहां पर आपको एक कैटेगरी सिंपल से सिलेक्ट करना होगा और उसी के हिसाब से यहां पर आपको रेगुलर एक कंसिस्टेंसी अपनानी पड़ेगी। अब यहां पर किसी के भी वीडियो को डाउनलोड करके या फिर लो सामने टीवी पर आप वीडियो देख रहे हो और अपने फोन से रिकॉर्ड करके या फिर आपके पास किसी ने वीडियोज भेज दिया या फिर उसे डाउनलोड करके या फिर सिंपल से यहां पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके उसे सिंपल सा यूट्यूब पर अपलोड कर देने से। यहां पर आप सोच रहे हो कि उससे आप पैसे कमा सकते हो तो यह इस गलतफहमी में बिल्कुल भी मत रहना। यहां पर आपको अपना एक ओरिजिनल कंटेंट बनाना होगा। आपकी अपनी वॉइस यूज करनी होगी। कोई भी कॉपीराइट कंटेंट जो किसी दूसरे ने बनाया उसे आपको इस्तेमाल नहीं करना होगा या फिर कोई भी कॉपीराइट म्यूजिक जैसे कि टी सीरीज का यूज किया उसे आपने वीडियोस में डाल दिया और उसे यूज कर लिया तो ऐसे में भैया उससे अगर आप पैसे कमाने की सोचें तो इस गलतफहमी में बिल्कुल भी मत रहना। जो कंटेंट है वह हंड्रेड परसेंट आपका ओरिजिनल कंटेंट होना चाहिए। नेक्स्ट आता है यूट्यूब पर आपको वीडियोज बनाने के लिए और इससे पैसे कमाने के लिए। यहां पर आपके पास डीएसएलआर होना चाहिए। कई लोगों को यह लगता है कई लोग यहां पर यूट्यूब पर आकर वीडियोज बनाना चाहते हैं, करियर बनाना चाहते और इससे पैसे कमाना चाहते हैं और लोगों को लगता है कि भइया इसके लिए सबसे पहले यहां पर हमारे पास एक डीएसएलआर होना चाहिए। ऐसा नहीं है यहां पर आपके पास आज के समय में आपको जो स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं, जो स्मार्टफोन आते हैं वह यही इनफ है। इसी से आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसी से वीडियोज को एडिट कर सकते हो। बस यहां पर आपके पास होना चाहिए एक टैलेंट या फिर आपके पास होनी चाहिए एक अच्छा प्रेजेंटेशन। से यहां पर आप एक काफी अच्छा वीडियो बनाने के भी यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हो। तो यहां पर जो चीज आपके पास है उसी चीज को अच्छी तरीके से यूज कीजिए। अपनी स्किल्स इस्तेमाल कीजिए। यहां पर जरूरी नहीं है कि आपके पास डीएसएलआर कैमरा हो। यूट्यूब चला स्टार्ट करने के लिए या फिर यूट्यूब में करियर बनाने के लिए नहीं |